Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

सोनाक्षी ने शाहिद के बिना 'कॉफी विद करण' शो में जाने से किया मना!

Unknown | 05:58 | 0 comments

लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर बी-टाउन के नए लव बर्ड बन गए हैं. शाहिद कपूर ने पहले करीना कपूर और फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ डेटिंग की और अब उनकी सोनाक्षी सिन्हा के साथ अच्छी पट रही है.

ताली दोनों हाथों से बज रही है और ताल भी खूब जम रही है.

हाल ही की बात है. करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा को अपने शो 'कॉफी विद करण' के लिए निमंत्रण भेजा. सोनाक्षी ने कह दिया कि वे तभी शो में आएंगी, यदि वे उनके साथ शाहिद कपूर को भी बुलाएं. फिर क्या था, शो पर दोनों एक साथ पहुंचे.
शाहिद और सोनाक्षी की फिल्म 'आर... राजकुमार' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बाद से दोनों में अच्छी बनने लगी है. कहा ये भी जा रहा है कि अब ये दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है. करण जाैहर ने अपने शो में जब सोनाक्षी से सवाल किया कि उनका फेवरिट अभिनेता कौन है? तो सोना ने जरा भी देरी नहीं की और तपाक से कहा, 'शाहिद कपूर और अक्षय कुमार.'
जब यही प्रश्न शाहिद से पूछा गया तो उन्होंने सोनाक्षी का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'आज तक मैंने जितने भी को-स्टार्स के साथ काम किया है, सोनाक्षी उन सबमें बेस्ट हैं.'
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हुए एक अवॉर्ड शो में जब शाहिद कपूर परफॉर्म कर रहे थे तो सोनाक्षी सिन्हा तालियां बजा रही थीं और चीयर कर रही थीं.

Category:

0 comments